कारोबारताज़ा ख़बर

IRM Energy IPO : आज खुलेगा आईआरएम एनर्जी आईपीओ, पहले ही दिन कराएगा फायदा, जानें GMP

मुंबई: गैस डिस्ट्रीब्यबशन कंपनी आईआरएम एनर्जी ((IRM Energy) का 545.40 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. इस आईपीओ में 480 रुपये 505 रुपये के प्राइस बैंड है. कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ओपन रहेगा.

आईआरएम एनर्जी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 545.40 करोड़ रुपये है. बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स के लिस्ट में कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Limited), डॉक्टर राजीव इंद्रवदन मोदी (Dr Rajeev Indravadan Modi) और आईआरएम ट्रस्ट शामिल है.

इस कंपनी में 29 शेयरों के लॉट से पैसा लगा सकते हैं. वहीं, ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये पर है. कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
कंपनी के शेयर अगर 505 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते है तो आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) के शेयर 585 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी के स्टॉक बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होंगे.

आईआरएम एनर्जी में रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 1 लॉट और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं. कंपनी की 1 लॉट में 29 शेयर है और 13 लॉट के लिए 377 शेयर है.

आईआरएम एनर्जी में रिटेल निवेशक कम से कम 14,645 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 190385 रुपये लगा सकते है. आईआरएम एनर्जी के शेयरों का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को होगा. वहीं, इसके शेयर 31 अक्टूबर को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.

Related Articles

Back to top button