खेल-खिलाड़ीताज़ा ख़बर

टीम इंडिया बनी चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को धोया, हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया

यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत ने जीत का तिरंगा लहरा दिया है. यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा. बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में महज 106 रन ही बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 38 ओवर में 102 रन का ही लक्ष्य मिला, जो कि उसने एंगक्रिश रघुवंशी और शेख राशिद की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर हासिल कर लिया. भारत ने ओपनर हरनूर सिंह का विकेट महज 8 रन पर गंवा दिया था लेकिन इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 और शेख राशिद ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अजेय साझेदारी हुई.

भारतीय टीम की जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे. खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिनर विकी ओस्तवाल और ऑफ स्पिनर कौशल तांबे ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दी. विकी ओस्तवाल ने 8 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके. कौशल तांबे ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. राज्यवर्धन, रवि कुमार और राज बावा ने 1-1 विकेट चटकाया.

भारत 8वीं बार बना चैंपियन

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा कायम है. टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया. 1989 में भारत सबसे पहले इस टूर्नामेंट को जीता था. इसके बाद 2003 में वो फिर चैंपियन बना. 2012 में पाकिस्तान के साथ उसने ट्रॉफी शेयर की. इसके बाद 2013, 2016 में भी भारत ने ये टूर्नामेंट जीता. 2017 में अफगानिस्तान एशिया का बॉस बना. अब टीम इंडिया ने 2018, 2019 और अब 2021 में एशिया कप चैंपियन बनकर जीत की हैट्रिक लगा ली है.

Under-19 Asia Cup में भारत का सफर

भारत ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले और उसे महज एक में हार मिली. भारत ने पहले मैच में मेजबान यूएई को 154 रनों से हराया. इसके बाद उसे पाकिस्तान से 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने इसके बाद अच्छी वापसी करते हुए अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 103 रनों से रौंदा और अंत में फाइनल में उसने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली.

Related Articles

Back to top button