ताज़ा ख़बरदेश

दिल्ली-राजस्थान से सामने आए ओमीक्रॉन वेरिएंट के 4-4 नए मामले, 49 पहुंचा कुल आंकड़ा

देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान और दिल्ली से इसके 4-4 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 49 हो गई है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ओमीक्रॉन के चार और मामले सामने आए हैं. इनकी हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं पिछले ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ गई है. राज्य से अब तक 13 ओमीक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं दिल्ली में ओमीक्रॉन के 4 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में इसकी कुल संख्या 6 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जैन ने बताया है कि 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वर्तमान में, कोरोना के 345 मरीज और 3 संदिग्ध मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.

क्या है अन्य राज्यों की स्थिति?

बात करें अन्य राज्यों की तो अब तक महाराष्ट्र से ओमीक्रॉन के 20, कर्नाटक से 3, गुजरात से , केरल से 1, आंध्र प्रदेश से 1 और चंडीगढ़ से 1 मामला सामने आ चुका है.

कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच राहतभरी खबर

एक तरफ जहां ओमीक्रॉन को लेकर देश में खौफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. दरअसल पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,784 नए मामले सामने आए. ये 571 दिनों में अब तक के सबसे कम मामले हैं.7,995 लोग कोरोना से ठीक हुए और 252 मौतें हुई. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 88,993 हो गई. जिसके बाद कुल 3,41,38,763 लोग रिकवर हो गए. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,03,644 हो गई है.

एक्टिव केस कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.26 फीसदी है. ये मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.37% है. ये मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान पर भी सरकार काफी ज्यादा ध्यान दे रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की कोशिश कर रही है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 66 लाख 98 हजार 601 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज़ दी जा चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button