ताज़ा ख़बरदेश

PM मोदी पर हमलावर रहने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को सीएम ममता बनर्जी ने लगाई फटकार, ये है पूरा मामला

पीएम मोदी पर हमालावर रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को खुद सीएम ममता बनर्जी ने फटकार लगाई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को उनका व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी है. उन्होंने टीएमसी सांसद को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी पद हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है. सीएम ममता बनर्जी ने ये बात नादिया जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा. सीएम ममता बनर्जी ने सख्त लहजे में कहा कि वह महुआ मोइत्रा को साफ संदेश देना चाहती हैं कि कोई भी पद हमेशा के लिए नहीं है.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह नहीं जानतीं कि कौन किसके खिलाफ है. महुआ मोइत्रा पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि महुआ लोगों को उनके खिलाफ अखबार में छापने और डिजिटल माध्यम से दिखाने के लिए तैयार कर रही हैं. ममता बनर्जी से साफ किया कि इस तरह की राजनीति सिर्फ कुछ दिनों तक ही चल सकती है. सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा से कहा कि कोई भी शख्स हमेशा के लिए किसी खास पद पर नहीं बना रहता है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने महुआ मोइत्रा को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में किसको टिकट देना है, यह पार्टी तय करेगी.

‘विचारों में मतभेद नहीं होना चाहिए’

पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा कि विचारों में मतभेद नहीं होना चाहिए. सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने साफ किया कि वह सब जानती हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में फैल रही अंदरूनी कलह की जानकारी सामने आने के बाद सीएम ने नादिया में ये बातें कहीं. बताया जा रहा है कि जिले में टीएमसी के दो गुट बन गए हैं. गुटबाजी की खबरों के बाद सीएम ममता बनर्जी ने महुअआ मोइत्रा पर नाराजगी जताई.

महुआ मोइत्रा को सीएम ममता की चेतावनी

जिले में गुटबाजी की खबरों से सीएम ममता बनर्जी काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में पिछले दिनों हुए क्लैश की जांच पुलिस से कराई गई है. उन्होंने कहा कि वह जानती है कि कौन अदरूनी कलह को बढ़ावा दे रहा है. ये पूरा ड्रामा पहले से रचा हुआ था बाद में इसे मीडिया के सामने लीक कर दिया गया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना चाहिए. बता दें कि महुआ मोइत्रा अक्सर पीएम मोदी पर हमलावर रहती हैं. अब उन्हें अपनी ही पार्टी की तरफ से फटकार लगाई गई है.

Related Articles

Back to top button