ताज़ा ख़बरमनोरंजन

एक्टर के साथ बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं सोहेल खान, कई सुपरहिट फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट

जीवन के आधे पड़ाव को पार कर लिया है सोहेल खान ने. एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सोहेल खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, सोहेल अब फिल्में बनाने में थोड़ी कम ही दिलचस्पी लेते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बतौर हीरो भी काम किया. हां, ये बात और है कि उनकी एक हीरो के तौर पर उस तरह की पहचान नहीं बन पाई जैसी कि उनके बड़े भाई सलमान खान की बनी है.

आज सलमान ही उनकी फिल्मों में हीरो के तौर पर होते हैं. सोहेल खान हंसमुख स्वभाव के हैं. उन्होंने एक सोनी चैनल पर प्रसारित हुए शो ‘कॉमेडी सर्कस’ को जज भी किया था. सोहेल खान का आज 50वां जन्मदिन है. बता दें कि, सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वो बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के तीसरे बेटे हैं. उनकी मां का नाम सलमा खान है. उनके दो भाई हैं सलमान और अरबाज और दो बहनें अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा.

सोहेल खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाई सलमान खान के साथ सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की है. जबकि सोहेल खान की शादी सीमा सचदेवा से हुई है जिनसे उन्हें दो बेटे योहान और निर्वान हैं. अगर सोहेल खान के फिल्मी करियर पर गौर करें तो, उन्होंने साल 1997 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर फिल्म ‘औजार’ से की थी. इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद सोहेल ने अपने दोनों बड़े भाई सलमान खान और अरबाज खान को लेकर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ को डायरेक्ट किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म उस वक्त की सबसे अच्छी और हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका में थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ का निर्देशन किया जो कि बुरी तरह पिट गई. इस फिल्म में भी सलमान खान, अरबाज खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे. एक अभिनेता के तौर पर सोहेल खान ने साल 2002 में शुरुआत की फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से. इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ सोहेल खान ने इसकी कहानी लिखी, निर्देशन किया और इसका निर्माण भी किया.

हालांकि, ये फिल्म चल नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. इस फिल्म में समीरा रेड्डी उनके अपोजिट नजर आई थीं और संजय दत्त भी मुख्य भीमिका में नजर आए थे. बतौर अभिनेता उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ एक सफल फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. इस फिल्म के बाद सोहेल ने ‘आर्यन’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्में बनाएं.

साल 2010 में सोहेल खान अपने बड़े भाई के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आए थे. हालांकि, ये फिल्म बुरी तरह से असफल रही. लेकिन इतने पर भी सोहेल ने हार नहीं मानी और फिर से साल 2014 में फिर से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और फिल्म ‘जय हो’ का निर्माण किया. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई लेकिन ये फिल्म औसतन रही थी. इस फिल्म में भी सलमान खान ही मुख्य भूमिका में थे और उनके अपोजिट डेजी शाह थीं. आज हम उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं.

Related Articles

Back to top button