कारोबार

14 दिसंबर से महंगी हो जाएगी Amazon Prime की मेंबरशिप, Annual Plan के लिए देने होंगे इतने रुपए

अगर आप भी अमेज़न प्राइम के उपभोक्ता है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है। दरअसल, अमेज़न प्राइम 14 दिसंबर से अपने मेंबरशिप की कीमतें बढ़ाने जा रही है। अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप अब आपको 1499 रुपए में मिलेंगे। अब तक आप इसे 999 रुपये में ले रहे थे। अमेज़न प्राइम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, वनडे शॉपिंग डिलीवरी समेत कई फायदे मिलते हैं। इससे पहले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान अमेज़न ने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था।

उस समय कहा गया था कि अमेजन भारत में अपने प्राइम का सदस्यता (मेंबरशिप) शुल्क पचास प्रतिशत बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति वर्ष करेगी, जो फिलहाल 999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इसी के साथ ही प्रति माह और तीन महीने वाले सदस्यता शुल्क में भी बढ़ोतरी कर रही है। तीन महीने वाला प्‍लान 329 रुपये से बढ़कर 459 रुपये का हो गया है जबकि मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए अब आपको 179 रुपये देने होंगे। पहले यह 129 रुपये का था।  अमेजन अपने प्राइम की सदस्यता के जरिये उपयोगकर्ताओं को ई-कॉमर्स मंच पर लाखों वस्तुओं की एक दिन में डिलिवरी तथा अमेजन प्राइम वीडियो मंच की सुविधा प्रदान करती है।

 

Related Articles

Back to top button