ताज़ा ख़बरदेश

‘अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया’, बोले राहुल, तीनों कृषि कानून वापस होने पर खुशी में झूमा विपक्ष, पढ़ें किसने क्या कहा

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे. केंद्र सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान! वहीं दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.

यह किसानों के बलिदान की जीत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के इस कदम पर लिखा, तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं मोदी सरकार के अहंकार की हार है. यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है. देश कभी नहीं भूल सकता कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता एवं अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं. यह उनके बलिदान की जीत है. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा हार नहीं मानने वाले हमारे किसानों के तप को मैं सलाम करता हूं. वहीं जयंत सिंह ने लिखा किसान की जीत, हम सब की है, देश की जीत है!

शांतिपूर्ण लड़ाई में सरकार को झुकना पड़ा

कांग्रेस महासचिव भक्त चरण दास ने कहा, जनता, विपक्ष और किसानों के दबाव में सरकार को झुकना पड़ा, प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले अगर यह फैसला लिया होता तो निश्चित तौर पर क्रेडिट उनको जाता, लेकिन बहुत ज्यादा दबाव में आने के बाद मजबूरी में फैसला लिया गया है. डेढ़ साल से लाखों किसान सड़क पर है, लंबी लड़ाई लड़ी गई, अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण लड़ाई में सरकार को झुकना पड़ा, देश के किसानों को बधाई. आज अगर ये फैसला नही लिया जाता तो सरकार को अपनी औकात पर आना पड़ता.

कपिल सिब्बल का कटाक्ष

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के ऐलान पर कहा कि, यूपी में पीएम. तीन कृषि कानूनों को वापस लेंगे, स्वागत योग्य कदम,यूपी चुनाव की वजह से आई बुद्धिमता. खोई हुई जान बचाई जा सकती थी! महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा- आज से तीनों कृषि क़ानून इस देश में नहीं रहेंगे. एक बड़ा संदेश देश में गया है कि देश एकजुट हो तो कोई भी फैसला बदला जा सकता है. चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है. किसानों की जीत देशवासियों की जीत है.

अकाली दल ने पीएम को कहा थैंक्यू

अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब की बहुत बहुत बधाई. ऐसे पवित्र दिन पर तीनों कृषि कानून वापिस लेने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. देशवासियों को भी बधाई किसान और किसान जत्थेबंदियों को खास बधाई.

किसानों को यह विजय श्रद्धांजलि

हार्दिक पटेल ने लिखा आज किसान और उनके आंदोलन को विजय प्राप्त हुई है. आंदोलन में और भाजपा की तानाशाही से शहीद हुए किसानों को यह विजय श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित है. BJP के नेता अभी तक तीन कृषि क़ानून लागू होने के फ़ायदे गिनाते थे, लेकिन आज से तीन कृषि कानून वापिस लेने के फायदे गिनाएंगे.

झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए

नवाब मलिक ने ये भी लिखा ‘झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए’. तीनों कृषि कायदे वापस लिए गए, हमारे देश के किसानों को मेरा सलाम और शहीद किसानो को अभिवादन. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस कदम पर कहा कि आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली. तीनों क़ानून रद्द. 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन.

Related Articles

Back to top button