कारोबार

Paytm के पेमेंट बैंक पर RBI ने लिया ये फैसला, स्टॉक ने लगाई लंबी छलांग

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की एक सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट, 1934 के तहत लिया गया है।

क्या है इसके मायने: आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब व्यापार के नए अवसर तलाश सकता है। इस साल मार्च के अंत तक इस पेमेंट्स बैंक में 6.4 करोड़ से अधिक बचत खाते थे। वहीं, 5,200 करोड़ रुपए से अधिक जमा थे। इसमें बचत खाते, चालू खाते और साझेदार बैंकों के साथ सावधि जमा शामिल थे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शामिल करने से हमें और अधिक नवाचार करने तथा भारत में कम सेवा पाने वाली एवं सेवा से वंचित आबादी के लिए और अधिक वित्तीय सेवाएं तथा उत्पाद पेश करने में मदद मिलेगी।”

पेटीएम के शेयर में उछाल: इस खबर के बीच गुरुवार को पेटीएम का स्टॉक प्राइस 2.62 फीसदी बढ़ गया। कारोबार के अंत में स्टॉक प्राइस 2.62 फीसदी की तेजी के साथ 1594.55 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, पेटीएम का मार्केट कैपिटल 1 लाख 3 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते 18 नवंबर को पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को नुकसान हुआ था। आज भी पेटीएम का स्टॉक, इश्यू प्राइस से नीचे चल रहा है। मतलब वो निवेशक अब भी नुकसान में हैं जिन्हें पेटीएम का आईपीओ अलॉट हुआ था।

Related Articles

Back to top button