ताज़ा ख़बरमनोरंजन
Trending

निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म ‘गदर 2’ के बजट के बारे में किया खुलासा

एक्टर सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. ‘गदर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह आंकड़ा पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इस बीच अनिल शर्मा ने कहा कि लोगों को लगा कि अनिल शर्मा यह फिल्म नहीं बनाएंगे. सनी देओल की फिल्म नहीं चल रही है. उत्कर्ष नया है. उस समय सिमरत और मनीष वाधवा इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े थे. लोगों को लगा कि मैं ये फिल्म अपने बेटे के लिए बना रहा हूं. लेकिन ‘गदर’ एक ब्रांड है. यही वजह है कि हमने इस फिल्म के लिए ज्यादा बजट नहीं रखा. हमने ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ में बनाई है. जब लोग 600 करोड़ की फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं.
मुंबई में 3BHK अपार्टमेंट की कीमतें आपको चौंका सकती हैं!FROM THE WEB
मुंबई में 3BHK अपार्टमेंट की कीमतें आपको चौंका सकती हैं!
प्रायोजित परिणाम
अनिल शर्मा ने आगे कहा कि उन्हें ‘गदर’ के ब्रांड पर बहुत भरोसा था। और उन्होंने उस समय को याद किया जब गदर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने कहा कि गदर देखने वालों की संख्या करीब 17.5 करोड़ थी. मुझे यकीन है कि उनमें से 5 करोड़ लोग अब भी ग़दर देखना पसंद करेंगे. इसलिए मैं फिल्म की कहानी से किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं था. हम चाहते थे कि दर्शक हमारी बनाई कहानी से जुड़ें। इसीलिए इस फिल्म को बनाने में हमें इतने साल लग गए।’
‘गदर 2’ की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक दुनियाभर में करीब 522 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.

Related Articles

Back to top button