ताज़ा ख़बरदेश

यमुना नदी में गंदगी देख भड़के वीरेंद्र सचदेवा, बोलें- अरविंद केजरीवाल ने माता यमुना की हत्या की है

नई दिल्ली: दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी आज 16 अक्टूबर, सोमवार को दिल्ली में कालिंदी कुंज स्थित यमुना घाट का दौरा करने पहुंचे. नाव पर सवार होकर उन्होंने नदीं का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने यमुना में प्रदूषण के स्तर के बारे में जाना. नदी में बर्फ की सफेद चादर नजर आई.यमुमा में जहरीला झाग देख मनोज तिवारी भड़क गए उन्होंने कहा, “छठ का त्योहार आ रहा है और छठ की आस्था ऐसी है कि महिलाएं जल में डुबकी लगाती हैं लेकिन डुबकी लगाने वाले जल को अरविंद केजरीवाल ने जहरीला बना दिया है, यह बड़े अपराध की निशानी है, हम उच्च प्राधिकारी को यह सब बताएंगे और सुप्रीम कोर्ट से भी निवेदन करेंगे कि इसका संज्ञान लें.”

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल ने माता यमुना की हत्या की है. यह पानी इतना खतरनाक स्थिति में है कि अगर कोई इसमें हाथ डाले तो उसे बीमारी हो जाए. यदी छठ के दौरान जब लोग इसमें स्नान करेंगे तो उनके साथ क्या होगा? CM के खिलाफ आपराधिक मुकदमा हो”

आपको बता दें कि इस साल छठ पूजा की नहाए खाए 17 नवंबर 2023 को है. और 20 नवंबर सप्तमी तिथि के दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण होगा. छठ पर्व देश की राजधानी में भी धूमधाम से मनाया जता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना नदी के घाट पर पूजा करने पहुंचते हैं. गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है.

गौरतलब है कि, दिल्ली के लोगों के लिए वायु और जल प्रदूषण एक प्रमुख समस्या है. सर्दियों में वायु प्रदूषण इस कदर बढ़ जाता है कि हवा जहरीली हो जाती है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसी तरह दिल्ली में जल प्रदूषण के चलते भी स्थिति बेहद खराब है. यमुना नदी के प्रदूषित होने के कारण दिल्ली के भूजल का टीडीएस स्तर (टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स) बहुत ज्यादा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

Related Articles

Back to top button