लाइफस्टाइल

बच्चों में नेसल स्प्रे के नुकसान से हैं अनजान! एक बार डालें नजर इन वजहों पर

सर्दी का मौसम जारी है और इस दौरान जुखाम और खांसी से ग्रस्त होना आम है. अब इस कारण नाक की एलर्जी खासा परेशान करती है और बच्चों की बात की जाए तो उनके लिए एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. नाक की एलर्जी होने पर बच्चों को कई उपचार देने की कोशिश करते हैं, जिनमें नेसल स्प्रे का इस्तेमाल भी शामिल है. दरअसल, एलर्जी के चलते नाक बंद हो जाती है और इस कारण उन्हें काफी तकलीफ होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें ऐसे रसायन डाले जाते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देते हैं और इससे नाक बंद होना आम बात हो जाती है.

अब बात सामने आती है कि क्या नेसल स्प्रे का इस्तेमाल सही है, तो आपको बता दें कि ये काफी नुकसानदायक हो सकता है. पहले जहां लोग बंद नाक को ठीक करने के लिए स्टीम लेते थे, वे अब चुटकियों में रिजल्ट देने वाली नेसल स्प्रे पर निर्भर हो गए हैं. बच्चों को नेसल स्प्रे का आदी बनाना नुकसानदायक साबित हो सकता है. जानें इसके नुकसानदायक होने की वजहें…

थोड़ी देर ही मिलती है राहत

नेसल स्प्रे के इस्तेमाल से बच्चों को कुछ ही देर राहत मिलती है और उन्हें फिर बंद नाक की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए आप डॉक्टर से इलाज कराएं या फिर स्टीम की मदद लें.

खून आना

स्प्रे को बार बार यूज करने से नाक से खून भी आ सकता है. दरअसल, बार-बार इनहेल करने से अंदरूनी स्किन छिलने का डर बना रहता है और इससे खून आ जाता है.

सिर में दर्द

नेसल स्प्रे से सिर में दर्द के आसार बनते है. ऐसे में एक समस्या से निजात पाने के बजाय दूसरी समस्या सामने आ खड़ी होती है. ऐसा करने से बचें.

नाक में सूजन पैदा होना

नेसल स्प्रे का एक नुकसान ये भी है कि इससे नाक में सूजन भी पैदा हो जाती है. नाक में सूजन बच्चों को ज्यादा तंग कर सकती है.

लत पड़ जाना

लत पड़ना नेसल स्प्रे से होने वाला सबसे बड़ा नुकसान है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद लोग इसके आदी हो जाते हैं और वे नाक को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

स्टीम लेना है बेस्ट

नेसल स्प्रे के यूज की जगह बच्चों को स्टीम देना बेस्ट माना जाता है. स्टीम से नाक में कोई रसायन नहीं जाएगा और उन्हें राहत भी मिलेगी.

Related Articles

Back to top button