कारोबार

देश के 1000 शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करेगी रिलायंस जियो

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी देश में एक साथ करीब एक हजार शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करने की तैयारी कर रही है। दूरसंचार कंपनी ने इसके लिए स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

आरआईएल ने सोमवार को जारी अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो देश में एक हजार शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत एक साथ करेगी। जियो ने इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सर्विसेज के लिए खुद को तैयार करने लिए कई कदम भी उठाए हैं। जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है।

इस दौरान संवर्द्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, संबद्ध अस्पतालों एवं औद्योगिक उपयोग को परखा गया। इसी तरह हीट मैप, 3डी मैप और रे-ट्रेसिंग प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर लक्षित उपभोक्ता खपत और राजस्व की संभावना को इसका आधार बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की संपन्न नीलामी में रिलायंस जियो ने 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं। इस दौरान दूरसंचार विभाग ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित सर्विसेज शुरू होने से 4जी की तुलना में 10 गुना तेजी से डेटा डाउनलोड किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button