कारोबार

इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगे बैन की वजह से खराब हो रही एयरलाइन कंपनियों की वित्तीय स्थिति

महामारी के बादल छंटने के बीच विस्तारा एयरलाइन ने कहा है कि भारत से और भारत के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लंबे समय तक स्थगित रहने से ज्यादातर एयरलाइंस की वित्तीय सेहत प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही विस्तारा ने आगाह किया कि विमानन क्षेत्र के संकट से बाहर आ जाने का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी ही होगी.

विस्तारा के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि विमानन क्षेत्र के पुनरुद्धार की सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं. यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारतीय विमानन उद्योग पूरी तरह से संकट से बाहर आ चुका है.

महामारी के दौरान 8 गंतव्यों के लिए शुरू कीं इंटरनेशनल फ्लाइट

विस्तारा ने महामारी के दौरान आठ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू की हैं. कुछ देशों में संक्रमण बढ़ने के बीच इस अप्रत्याशित स्थिति में भी एयरलाइन ने ‘कुशल’ तरीके से परिचालन का रुख अपनाया हुआ है.

घरेलू मोर्चे पर हवाई यातायात कोविड-19 से पहले के स्तर के पास पहुंच चुका है. एक साल पहले की तुलना में घरेलू स्तर पर हवाई यातायात 70 प्रतिशत बढ़ा है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहने की वजह से आमदनी पर बढ़ा दबाव

कन्नन ने से कहा, ‘‘अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लंबे समय तक निलंबित रहने से ज्यादातर एयरलाइंस की वित्तीय सेहत प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आमदनी पर दबाव बढ़ रहा है.’’

कन्नन ने ई-मेल के जरिये दिए इस साक्षात्कार में कहा, ‘‘हालांकि दुनियाभर में टीकाकरण से सकारात्मकता पैदा हुई है, लेकिन स्थिति अभी अप्रत्याशित है.’’ कन्नन अभी विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) हैं.

एयर बबल के जरिए 25 देशों के लिए सेवाएं दे रहा है भारत

उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लगातार यात्रा पाबंदियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय खंड में मांग का पुराने स्तर पर पहुंचना अभी काफी दूर है.

महामारी के कारण मार्च, 2020 के अंत से भारत के लिए और भारत से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं निलंबित हैं. भारत एयर बबल व्यवस्था के तहत 25 से अधिक देशों के लिए हवाई उड़ानों का परिचालन कर रहा है.

30 नवंबर तक निलंबित हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित हैं. लेकिन आगे के लिए भी स्थिति साफ नहीं है. कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य हो पाएंगी या नहीं, यह तय नहीं है.

इस सप्ताह की शुरुआत में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को सामान्य करने के संबंध में ‘प्रक्रिया का आकलन’ किया जा रहा है.

महामारी के दौरान विस्तारा ने आठ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों – लंदन हीथ्रो, ढाका, दुबई, दोहा, फ्रैंकफर्ट, शारजाह, माले और पेरिस के लिए उड़ानें शुरू की थीं.

Related Articles

Back to top button