ताज़ा ख़बरदेश

इंदौर लगातार 5वीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर से सम्मानित, सूरत को मिला दूसरा स्थान

केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शनिवार को इसके लिए उसे सम्मानित भी किया. केंद्र की ओर से दिए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में इंदौर शहर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का दर्जा मिला है. स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में मध्य प्रदेश के इंदौर को पहला स्थान मिला तो गुजरात के सूरत शहर को दूसरा और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को तीसरा स्थान मिला. जबकि अहमदाबाद छावनी (Ahemdabad Cantonment) को देश की सबसे स्वच्छ छावनी घोषित किया गया.

भारतीय राज्यों में छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ राज्य

भारतीय राज्यों में छत्तीसगढ़ ने देश के सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. तो स्वच्छ गंगा नगर की श्रेणी में वाराणसी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के सबसे स्वच्छ शहरों और राज्यों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए.

स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया. शहरों को आमतौर पर स्टार सिस्टम का उपयोग करके रेट किया जाता है और इस साल 2018 में 56 की तुलना में 342 शहरों को कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.। इसमें 9 पांच सितारा शहर, 166 तीन सितारा शहर, 167 एक सितारा शहर शामिल हैं.

पुरस्कार समारोह के दौरान मौजूद राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, मुख्यमंत्रियों और शहरी विकास मंत्रियों, राजनयिकों, राज्य और शहर के प्रशासकों, वरिष्ठ अधिकारियों, सेक्टर भागीदारों और ब्रांड एंबेसडर, गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ सहित 1,200 अतिथि थे.

पिछले साल, इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट और सूरत (गुजरात), मैसूर (कर्नाटक), नवी मुंबई (महाराष्ट्र), और अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) को पांच सितारा रेटिंग दी गई थी.

31 पुरस्कार हासिल करने पर जनता को बधाईः CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की जनता को लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में शीर्ष स्थान बनाए रखने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से इंदौर अद्भुत है, गजब है. धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा. बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को. बधाई इंदौर.

सीएम शिवराज ने अपने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में स्वच्छता सिर्फ अभियान या कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. प्रदेश को 31 पुरस्कार प्राप्त होने पर मैं प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की तरफ से आभार प्रकट करता हूं.

35 राज्य-केंद्र शासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्तः राष्ट्रपति

इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और गांधीजी की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया.’ उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हुए हैं.

कोविंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सबसे बड़ी सफलता देश की सोच में बदलाव आना है जहां अब घर के छोटे बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते और टोकते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य द्वारा सिर पर मैला ढोना एक शर्मनाक प्रथा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज और देश के सभी नागरिकों की है. उन्होंने सुझाव दिया कि सभी शहरों में मशीन से सफाई की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button