ताज़ा ख़बरदेश

कोरोना से जीत जाएंगे हम! 224 दिनों के बाद सबसे कम केस, जानें बीते 24 घंटे में कितने मामले आए सामने

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14, 313 नए केस सामने आए जो पिछले 224 दिन में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं मौजूदा रिकवरी रेट 98.04% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 26,579 ठीक होने से कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63% है. मार्च 2020 के बाद से ये सबसे कम मामले हैं. भारत का सक्रिय केसलोएड 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है. पिछले109 दिनों के लिए साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (1.48%) 3% से कम है. वहीं पिछले 43 दिनों के लिए डेली पॉजिटिविटी दर (1.21%) 3% से कम है.देश में कोरोना के 11 अक्टूबर 2021 तक कोविड-19 के लिए 58,50,38,043 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 11,81,766 नमूनों का परीक्षण किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसकी जानकारी दी.

कल तक कोरोना के इतने मामले

वहीं कल तक स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 18,166 नए मामले सामने आए थे. जो पिछले 214 दिनों में सबसे कम है. जिसके बाद कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख से ऊपर पहुंच गई थी. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 214 लोगों की कोविड से मौत हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button