कोरोना वायरसताज़ा ख़बरदेश

कोरोना से आजाद हो रहा देश! 19 महीने बाद पहली बार रिकवरी रेट 98.24% पहुंचा, महज 0.42 फीसदी एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार घटता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,451 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 266 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई. हालांकि इस बीच 13,204 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव केसलोड अभी 1,42,826 है, जो 262 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.24 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. अभी कुल मामलों में एक्टिव केस की बात करें तो महज 0.42 फीसदी है, जो मार्च, 2020 के बाद सबसे कम है.

आधे से ज्यादा मामले केरल में

बीते 24 घंटे में सामने आए कुल मामलों में से आधे से ज्यादा केरल से हैं. केरल में कोविड के 7,124 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 7,488 लोग ठीक भी हुए हैं.

Related Articles

Back to top button