ताज़ा ख़बरयात्रालाइफस्टाइल

लखनऊ : यूपी के पर्यटन स्थलों को देश और दुनिया तक पहुंचाएगा टूरिज्म डिपार्टमेंट, जानिए किसकी लेगा मदद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के साथ ही पर्यटन स्थलों को देश और दुनिया (tourist places of UP) तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद लेगा.

पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे बदलाव विकास कार्य और वहां के महत्व को पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए देश प्रदेश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जैसे यूट्यूबर्स की मदद लेगा. इसके लिए विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रमोशन करने के साथ ही उनको पर्यटक स्थलों पर कई तरह की सुविधा भी मुहैया कराएगा.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्यटक काफी तेजी से आकर्षित होते हैं. विशेष तौर पर ऐसे पर्यटक स्थल जो ऐतिहासिक महत्व के हैं उनको प्रमोट करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जाएगा.’

पर्यटन स्थल पर विभाग की ओर से दी जाएगी सुविधा : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘पर्यटक स्थलों को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं कंटेंट डेवलपर को विभाग आमंत्रित करेगा. इसके माध्यम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोगों के बीच में पहुंच रखने वाले इन्फ्लुएंस को पर्यटन विभाग विशेष सुविधाएं भी देगा.

जैसे पर्यटन विभाग की तरफ से डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को पर्यटक स्थलों पर रहने, वहां खाने पीने व आसपास घूमने की सुविधा विभाग की ओर से मुहैया कराई जाएगी. इसके एवज में उन्हें उस जगह के डिजिटल कंटेंट बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा. साथ ही उसका लिंक भी पर्यटन विभाग से शेयर करना होगा.’

महिला बाइकर्स को बुंदेलखंड का ट्रिप करा चुका है पर्यटन विभाग : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘हमने जुलाई में बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महिला बुलेट बाइकर्स की टीम को पूरे बुंदेलखंड का दौरा कराया था.

इस दौरान महिला बाइकर्स की टीम ने पूरे बुंदेलखंड का दौरा करने के साथ ही वहां के पर्यटन को तो बढ़ाने में मदद की ही बल्कि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के हालात में होने वाले सुधार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया था.

उन्होंने बताया कि टूरिज्म सेक्टर को गति देने के लिये पर्यटन विभाग नियमित रूप से फैमिलियराइजेशन टूर का आयोजन आगे भी करेगा. इन यात्राओं का पूरा विवरण पर्यटन कैलेंडर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पब्लिश किया जाएगा. बुंदेलखंड का दौरा करने वाली महिला बाइकर्स की टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी फेमस है.’

यहां कर सकते हैं आवेदन : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘पर्यटन विभाग यूपी के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को प्रमोट करने के लिये ट्रैवल ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पहले अपने यहां पर रजिस्टर्ड करेगा, इसके लिए ऐसे मीडिया इन्फ्लुएंस को ही विभाग में पंजीकरण का मौका मिलेगा जिनके पास कम से कम एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर या लोगों तक पहुंच हो.

उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर हर तरह के सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग से क्षेत्र होगा. रजिस्ट्रेशन करने वाले इन्फ्लुएंस को यह बताना होगा कि वह किस पैटर्न क्षेत्र में जाना चाहते हैं? वहां पर वह क्या प्रमोट करना चाहते हैं?

उसका भी एक पूरा डिस्क्रिप्शन उन्हें देना होगा. जैसे अगर कोई मीडिया इन्फ्लुएंसर बुंदेलखंड क्षेत्र में जाता है तो वह वहां पर किस चीजों पर विशेष फोकस रखेगा और उसका टॉपिक क्या होगा? यह भी विभाग से शेयर करना होगा.

 

Related Articles

Back to top button