कारोबार

एमआरएफ को पहली तिमाही में 124 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

  • वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 25.35 फीसदी घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली। टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी (मद्रास रबर फैक्ट्री) एमआरएफ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 25.35 फीसदी घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा। एमआरएफ ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत परिचालन लाभ (मुनाफा) 25.35 फीसदी घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 165.58 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 5,695.93 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 4,183.96 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि पहली तिमाही के दौरान उसका खर्च 5,566.63 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,054.24 करोड़ रुपये रहा था। एमआरएफ लिमिटेड के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने को अपनी मंजूरी दे दी है।

Related Articles

Back to top button