मनोरंजन

9 साल की उम्र में सफाईकर्मी के काम से सुनील शेट्टी के पिता ने की थी शुरुआत, इमोशनल हुए एक्टर

सोनी टीवी (Sony Tv) के डांस शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 (India’s Best Dancer 2) के आज के एपिसोड में 90 के दशक की बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बतौर मेहमान जज शामिल हुए हैं. इस खास मौके पर इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 के टॉप 12 कंटेस्टेंट्स मंच पर 90 के दशक का जादू बिखेरते हुए इन दोनों मशहूर सितारों के हिट गानों पर डांस परफॉर्म करते हुए नजर आए. इन शानदार परफॉर्मेंस में फ़ूड डिलीवर बॉय दिब्बय दास (Dibbay Das) का सफर देखकर सुनील शेट्टी अपने पिता को याद करते हुए हमने देखा.

असम के फ़ूड डिलीवरी बॉय और आईबीडी के कंटेस्टेंट दिब्बय दास ने न सिर्फ एक असाधारण डांसर के रूप में बल्कि एक असाधारण इंसान के रूप में भी अपना नाम कामना शुरू किया है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. दिब्बय की जीवन यात्रा के बारे में सुनकर, एक्टर सुनील शेट्टी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने पिता के जीवन से कुछ प्रेरक किस्से साझा किए. उन्होंने सभी को बताया कि उनके पिता की जिंदगी भी आसान नहीं थी. उन्हें अपना नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने छोटी-सी शुरुआत की और शीर्ष पर पहुंचे, जो किसी वीरता से कम नहीं था.

सुनील शेट्टी ने किया पिता को याद

एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा, “जब भी कोई मुझसे पूछता है कि मेरा हीरो कौन है, तो मैं हमेशा कहता हूं कि वो मेरे पिता हैं. मेरे पिता जिस तरह के इंसान थे और उन्होंने जिस तरह की बेमिसाल जिंदगी जी, मुझे उन पर गर्व है. वो महज 9 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे और सफाईकर्मी का काम किया. हालांकि, उन्होंने जिंदगी चलाने के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्होंने कभी शर्म नहीं की. दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों में उन्होंने सफाईकर्मी के रूप में काम किया था, वो मेहनत करके वहीं मैनेजर बने और आखिरकार उन इमारतों को खरीदकर उनके मालिक बन गए.

पिता को मानते हैं हीरो

बॉर्डर एक्टर ने आगे कहा कि “मेरे पिता ने हमेशा मुझे सिखाया कि आप जो भी करते हैं, उस पर फख्र करें और उस काम को पूरे दिल से करें.” अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने आगे कहा कि, “जब हम साथ काम कर रहे थे तो मुझे सुनील के पिता से मिलने का सम्मान मिला है. वो हमारे शूट पर आते थे और गर्व से अपने बेटे को काम करते देखते थे. वो वास्तव में सबसे प्यारे इंसान थे. जैसा कि सुनील ने कहा, जब तक हम ईमानदारी से काम करते हैं, तब तक हम जो करते हैं उसे करने में हमें कभी शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. कड़ी मेहनत और विश्वास हमेशा आपको जीवन में सफल बनाते है.”

जानिए किस गाने पर दिब्बय ने किया परफॉर्म

इन हफ्तों के दौरान असम के दिब्बय दास और उनके कोरियोग्राफर पंकज थापा ने हर बार जब भी डांस फ्लोर पर कदम रखा है, वे सभी को चौंकाने में कामयाब रहे हैं, इस बार भी, वे सुनील शेट्टी की यादगार फिल्म ‘धड़कन’ के गाने ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ पर परफॉर्म करते हुए मंच पर एक खूबसूरत माहौल बना देंगे. अपने एक्ट के जरिए दिब्बय और पंकज ने यह खूबसूरत संदेश दिया कि हमारे जीवनसाथी जैसे भी हों, हमें हमेशा उसी रूप में उन्हें सम्मान और प्यार देना चाहिए. इस परफॉर्मेंस ने वास्तव में जजों के साथ तालमेल बनाया.

जजों की तारीफ सुनकर खुश हुए दिब्बय

ऐसे शानदार कमेंट्स हासिल करने के बाद दिब्बय दास ने खुशी जताते हुए कहा, “इस सप्ताह मेरे पैर में चोट लग गई थी, लेकिन मैं फिर भी परफॉर्म करना चाहता था, क्योंकि हम वाकई कड़ी मेहनत कर रहे थे. मुझे खुशी है कि जजों ने मेरी परफॉर्मेंस की सराहना की. यह परफॉर्मेंस मेरे लिए खास है, क्योंकि मुझे न सिर्फ परफॉर्म करने का मौका मिला, बल्कि करिश्मा मैम और सुनील सर के साथ बातचीत करने को भी मिला, जो बड़े सम्मान की बात है. मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगा.”

Related Articles

Back to top button