खेल-खिलाड़ीताज़ा ख़बर

भारत का सामना करने से पहले शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को सलाह, कहा- कोहली नहीं धोनी को रोको!

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सबसे हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है. दोनों देशों के फैंस इस महामुकाबला के लिए काफी बेताब हैं. फैंस लेकर दिग्गज तक सभी इस मुकाबले के लिए अपनी टीमों का हौंसला बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया को हराने के लिए अपनी टीम को तीन अहम सलाह दी हैं. शोएब के मुताबिक इन सलाह पर अमल करने से पाकिस्तान की जीत पक्की की है.

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत के सामने जीत हासिल करने में संघर्ष करती दिखाई दी है. इस टूर्नामेंट के छह सीजन में अब तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं और हर बार टीम इंडिया को ही जीत नसीब हुई है. वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 टी20 मैचों में भी पाकिस्तान को केवल एक ही मैच में जीत हासिल हुई है. रविवार को पाकिस्तान इस हार के सिलसिले को खत्म करने उतरेगी.

शोएब अख्तर ने दी अपनी टीम को सलाह

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मैच के लिए अपनी टीम को जीत के लिए तीन ऐसी सलाह दी है जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. शोएब अख्तर ने सलाह देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नींद की गोली दे देनी चाहिए क्योंकि वह काफी मजबूत टीम है. मेरी दूसरी सलाह यही है कि आप लोग विराट कोहली को इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से रोक दें क्योंकि वह वहां काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं.’ वहीं सबसे अहम तीसरी सलाह के तौर उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें कि टीम इंडिया के मेंनटॉर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने न उतरें. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ी बस यह ध्यान रखें कि धोनी मैदान पर खुद बल्लेबाजी करने न उतरें क्योंकि यकीन मानिए वह आज भी सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं.’

शोएब अख्तर को विराट कोहली के लिए लगता है बुरा

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरा लगता है. इसके अलावा अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है क्योंकि कप्तान के लक की बात करें तो उसमें बाबर आजम आगे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट कोहली के लिए बुरा लगता है, वह टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दो बेस्ट कप्तान और दो बेस्ट बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की अगुवाई कर रहे होंगे.’

Related Articles

Back to top button