देश

देश में शनिवार को सामने आए ओमीक्रॉन के 30 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्य बढ़कर हुई 143

भारत में कोरोनावायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 143 हो गई है. तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में आठ और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना में ओमीक्रॉन के 12 और नए मामले आने से नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि 12 नए मरीजों में से दो लोग केंद्र की ओर से घोषित ‘जोखिम वाले देशों’ से आए थे जबकि 10 लोग दूसरे देशों से आए थे. तीन मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है.

कर्नाटक में सामने आए ओमीक्रॉन वेरिएंट के 6 और मामले

कर्नाटक में ओमीक्रॉन वेरिएंट के छह और मामले सामने आए हैं. संक्रमण के छह मामलों में से पांच मामले दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में सामने आए. राज्य में अब ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से कोविड के दो क्लस्टरों ​​की सूचना मिली है: क्लस्टर एक: 14 मामले (जिनमें से चार ओमीक्रॉन के हैं). क्लस्टर दो: 19 मामले (एक ओमीक्रॉन का है). ब्रिटेन का एक यात्री भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है.

केरल में सामने आए ओमीक्रॉन वेरिएंट के 4 और मामले

केरल में ओमीक्रॉन संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई. तिरुवनतंपुरम में कोरोनावायरस के इस वेरिएंट से दो लोग संक्रमित मिले. इनमें से एक की उम्र 17 और दूसरे की 44 साल है. मलप्पुरम में 37 साल का व्यक्ति जबकि त्रिशूर में 49 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवनंतपुरम में संक्रमित पाया गया 17 साल का लड़का ब्रिटेन से आया था, जबकि 44 साल का व्यक्ति चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए ट्यूनीशिया से आया था. वहीं मलप्पुरम में मिला मरीज तंजानिया से आया था, जबकि त्रिशूर का मूल निवासी केन्या से आया था.

दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, जो पांच से अधिक महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. इसी के साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही. संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इससे पहले दिल्ली में आठ जुलाई को कोरोनावायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड के ओमीक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए तैयार है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button