ताज़ा ख़बरदेश

पीपल के पत्ते पर CDS जनरल बिपिन रावत की तस्वीर, अनूठी श्रद्धांजलि का वीडियो वायरल

तमिलनाडू में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में गम का माहौल है. लोग अपने-अपने अंदाज में भारत मां के इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर सीडीएस रावत को अनूठी श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीपल के पत्ते पर उनकी अद्भुत तस्वीर उकेरी गई है.

बता दें कि पूरा देश सीडीएस रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है. हर कोई उनके योगदान को याद कर रहा है. इस कड़ी में शशि अदकर नाम के एक आर्टिस्ट ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने का अनूठा तरीका चुना है. शशि ने पीपल के पत्ते पर जनरल बिपिन रावत की अद्भुत तस्वीर उकेरी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि शशि अदकर कर्नाटक के सुल्या तालुका के रहने वाले हैं. इस अनूठी श्रद्धांजलि का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उनके कला की भी तारीफ कर रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शशि अदकर ने पीपल के पत्ते पर सीडीएस रावत की सटीक छवि उकेरी है. पत्ती को बेहद सावधानीपूर्वक ट्रिम किया गया है. जब आप इस पत्ती को रोशनी में उठाकर देखेंगे, तो आपको पत्ती में सीडीएस रावत की तस्वीर नजर आएगी. इस वीडियो को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैश्वनव, अभिनेता अनुपम खेर और आईपीएस एचएस धालीवाल ने भी शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात को हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘भारत उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा.’

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से उसमें सवार 14 में से 13 लोगों का निधन हो गया. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सेना के जवान शामिल हैं. बुधवार को ये हादसा कुन्नूर जिले में हुआ. सोशल मीडिया पर एक मोबाइल फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर को दुर्घटना से कुछ पल पहले नीलगिरी के पास उड़ते हुए देखा गया है. वीडियो में हादसे से पहले हेलिकॉप्टर घने कोहरे में उड़ते हुए दिखा. कथित तौर पर वीडियो को कुन्नूर में छुट्टी मनाने आए एक परिवार ने बनाया था.

Related Articles

Back to top button