अमेठीउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

एक ही दिन एक ही विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एवं सपा नेत्री अपर्णा यादव के पहुंचने को लेकर अमेठी की सियासत में सर्दी के मौसम में आई गर्मी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अपर्णा यादव का एकदिवसीय अमेठी दौरा 5 दिसम्बर 2021 रविवारको।

अमेठी संसदीय क्षेत्र हमेशा से चर्चा का विषय बना रहा है यह आज कोई नई बात नहीं है पूर्व में गांधी नेहरू परिवार के आने के चलते यह जाना गया। जब अमेठी जनपद भी नहीं था तब भी इसका नाम पूरे भारतवर्ष ही नहीं बल्कि वैश्विक पटल पर था। हमेशा से यह कांग्रेस के गढ़ के रूप में जाना गया इसे कांग्रेस का मजबूत किला कहा जाता था । लेकिन इस किले को 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ध्वस्त करते हुए यहां पर बीजेपी का झंडा गाड़ दिया। इस संसदीय क्षेत्र में 05 विधानसभा है जिसमें से वर्तमान समय में 04 विधानसभाओं पर भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक हैं। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है लगभग पार्टियों ने विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए लगी हुई है। लेकिन बीजेपी भी कुछ कम नहीं है वह भी जमीनी स्तर पर डटकर कार्य कर रही है अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में पहुंचती रहती है और यहां के नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको राजनीति के गुर सिखाती है। इसी के साथ जनता से मिलकर उनकी जनसमस्याओं का भी निराकरण करती रहती है । इसी के क्रम में वह आगामी 5 दिसंबर 2021 दिन रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही है इस दौरे के दौरान वह अमेठी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र तिलोई में जनता की सुविधा के लिए बनाए गए रोडवेज बस अड्डे का उद्घाटन करेंगी । यह बस अड्डा राजीव गांधी के समय बना था तब से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया और यह लगातार जर्जर होता चला गया । जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से 15वें केंद्रीय वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत तिलोई स्थित इस रोडवेज बस अड्डे के रेस्ट एरिया जन सुविधा केंद्र सुलभ शौचालय एवं बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया ।इस कार्य हेतु इस बस अड्डे का शिलान्यास 6 मार्च 2021 को किया गया था। अब यह पूरी तरह से बनकर तैयार है 5 दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ साथ उत्थान सेवा संस्थान एवं पलमोनरी और क्रिटिकल केयर विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के संयुक्त प्रयास से 5 दिसंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में लगने वाले जन स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के हाथों किया जाएगा इस स्वास्थ्य मेले में निशुल्क परामर्श निशुल्क जांच और मुफ्त दवाएं अमेठी की जनता के लिए उपलब्ध रहेगी । इसी के साथ अन्य कई छोटे-मोटे कार्यक्रमों में वह शिरकत करेंगी।अमेठी वासियों के लिए 5 दिसंबर 2021 का दिन बेहद खास है। क्योंकि इसी दिन एक साथ दो महिला नेता एवं जानी-मानी हस्ती अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगी। स्मृति एवं बीजेपी के गढ़ अमेठी में सेंध मारने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव 5 दिसंबर को ही तिलोई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जायस में मलिक मोहम्मद जायसी पार्क में पहुंचकर अमेठी की जनता का मन टटोलने का प्रयास करेंगीं। इस दौरान वह जनता से रूबरू होते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगी। अपर्णा यादव की दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग तो यहां तक कयास लगा रहे हैं कि अपणा यादव तिलोई विधानसभा सीट से आगामी 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी और वर्तमान में बीजेपी विधायक को शिकस्त देने का प्रयास करेगी। हालांकि 5 दिसंबर 2021 दिन रविवार को अपर्णा यादव दोपहर 12:00 बजे जायस पहुंचेंगी। इन सब में सबसे बड़ी बात तो यह है कि अमेठी प्रशासन के लिए यह दिन बड़ी ही चुनौती भरा होगा क्योंकि एक ही विधानसभा में एक ही दिन दो बड़ी हस्तियों का पदार्पण हो रहा है। कहीं ना कहीं दोनों एक दूसरे की विरोधी दल से ताल्लुक रखने वाली है। एक भारतीय जनता पार्टी तो दूसरी समाजवादी पार्टी में अपना अहम स्थान रखती हैं । दोनों पार्टियों के नेताओं एवं समर्थकों को आपस में टकराने से बचाना होगा क्योंकि सूत्र बताते हैं की दोनों नेताओं का एक ही दिन एक ही विधानसभा में एक ही रूट निश्चित है। फिलहाल प्रशासन ने परमिशन दे रखी है तो निश्चित रूप से कुछ ना कुछ ठोस इंतजाम जरूर किया होगा।

Related Articles

Back to top button