आगरा : बुजुर्ग महिला के कमरे में दो युवक लड़की से कर रहे थे अश्लील हरकतें, रोकने पर उतारा मौत के घाट
आगरा : ताजननगरी के थाना अछनेरा क्षेत्र में बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बुजुर्ग के घर में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर हत्या कर फरार हो गए थे. दोनों आरोपियों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला जिले के थाना अछनेरा स्थित गांव रायभा का है. यहां गांव में बीते रविवार को एक घर में एक बुजुर्ग महिला विद्या देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया.
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या में ग्राम कुरियाना रायभा के रहने वाले 2 लोग शामिल थे. जिनका नाम गोपी और दलेल है.डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि हत्या की रात आरोपी गोपी और दलेल एक लड़की को बुजुर्ग महिला के घर के पीछे बने कमरें में लेकर आया था.
दोनों को अश्लील हरकतें करते हुए बुजुर्ग महिला ने कमरे में देख लिया. जिसका विरोध करने पर गोपी और दलेल आग बबूला होकर बुजुर्ग महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए.
डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मुख्य आरोपी गोपी और दलेल भागने की फिराक में दक्षिणी बाईपास के कठवारी अंडरपास के पास खड़े हैं.
सूचना पर अछनेरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.