माफिया Atiq Ahmed-Ashraf हत्याकांड में तीनों शूटर्स की पेशी आज

प्रयागराज/प्रतापगढ़: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की सुनवाई आज होनी है. 25 अक्टूबर को सुनवाई स्थगित कर दी गई थी, मुख्यतः क्योंकि निशानेबाजों के वकील अनुपस्थित थे।
तीनों शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य फिलहाल प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हैं। इससे पहले उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 13 जुलाई को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में तीनों शूटरों के खिलाफ आरोप दाखिल किया था.
आरोपों की समीक्षा के बाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने मामले को सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।
यह जानकारी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने सार्वजनिक की।
गनर की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी: माफिया अतीक अहमद के गनर अजय खुराना की जमानत अर्जी 25 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
उन पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार राय ने आरोपी गनमैन की जमानत अर्जी निरस्त कर दी थी।
अदालत ने कहा था कि अपराध की गंभीरता और उसमें उसकी संलिप्तता को देखते हुए जमानत देने का आधार अपर्याप्त है।