अमरोहा : पति की अय्याशी से तंग आकर पत्नी ने दो बच्चों के साथ खुद को लगाई, तीनों की मौत

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडा मुकारी में पति से हुए झगड़े के चलते पत्नी ने दो बच्चों के संग खुद को आग लगा ली. घर से धुआं उठता देख पड़ोस के लोगों में खलबली मच गई. पड़ोसी आग पर काबू करने के लिए दौड़े.
किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे. अस्पताल ले जाते समय तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
घटना के समय घर पर कोई नहीं थाः पड़ोसियों ने बताया कि महिला मंजू के पति नितिन प्राइवेट नौकरी करता है. वह काम पर गया हुआ था, तब हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक महिला का पति आए दिन झगड़ा करता था. उसके साथ मारपीट भी करता था. पति ने कुछ दिन पहले खेत बेचकर उसका पैसा अय्याशी में उड़ा दिया था. इतना ही नहीं पति ने लोन लेकर भी सारा पैसा खत्म कर दिया था.