उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

बरेली: साइकिल से घास काटने निकले 3 बच्चे लापता, परिजनों में हड़कंप, पुलिस तलाश में जुटी

बरेली। इज्जतनगर थाना इलाके में मल्लपुरम के जंगल में घास काटने गए हाफिजगंज थाना क्षेत्र के तीन बच्चे लापता हो गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों के साथ ही पुलिस भी बच्चों की तलाश में खाक छान रही है, लेकिन तीन में से किसी भी बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

दरअसल, हाफिजगंज थाना क्षेत्र में चेना मुरारपुर गांव के रहने वाले कक्षा नौ का छात्र 14 वर्षीय हिमांशु यादव पुत्र अर्जुन सिंह, कक्षा छह का 12 वर्षीय अनुज शर्मा पुत्र आनंद प्रकाश और 13 वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र बदन सिंह शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे साइकिल से इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मल्लपुरम जंगलों में घास काटने गए थे। जो काफी देर तक जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता सताने लगे और उन्होंने बच्चों को काफी तलाश किया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद शुक्रवार देर रात परिजनों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद से पुलिस तीनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। जिसके क्रम में पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। जिसमें तीनों बच्चे साइकिल से जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में अन्य बच्चों और उनके परिजनों से पूछताछ में पूरा गांव खंगाल डाला। लेकिन घास काटने गए तीनों बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं इस बीच पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही तीनों बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

14 वर्षीय हिमांशु पहली बार गया था घास काटने
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक चेना मुरारपुर में रहने वाला 14 वर्षीय हिमांशु यादव गांव के अन्य दो बच्चों के साथ घास काटने गया था। इससे पहले हिमांशु उन बच्चों के साथ पहले कभी भी घास लेने नहीं गया था। यही वजह है कि पुलिस का हिमांशु की बरामदगी पर पूरा फोकस टिका हुआ है। पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चों में से कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है। इस घटना के बाद से तीनों बच्चों के परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है।

Related Articles

Back to top button