उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबदायूं

बदायूं में पूर्व महिला प्रधान की 6 दुकानों पर चला बुलडोजर

बदायूं: जनपद के उसावां थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर वार्ड आठ में स्थित 6 दुकानों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि यह दुकानें उनकी जगह पर बनी हुई थी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे राजस्व, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की संयुक्त टीम वार्ड आठ स्थित पूर्व प्रधान सत्यवती के आवास पर जेसीबी के साथ पहुंची. जहां तीनों टीम ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से सत्यवती के मकान के आगे बनी 6 दुकानों को ढहा दिया. सत्यवती के बेटी ने बताया कि पीडब्ल्यू के जेई रवि कुमार और नायाब तहसील दार छविराम सिंह पुलिस फोर्स के साथ जब दुकानों को गिरा रहे थे. उसने इसका विरोध किया था. इस दौरान पूर्व प्रधान की बेटी की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई. बेटी अधिकारियों से कह रही थी कि उसकी मां सत्यवती को आ जाने दीजिए, वह न्यायालय में पेशी पर गई हुई है.लेकिन, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और उन्होंने आधे घंटे के अंदर ही 6 दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया है. वहीं, इस मामले में जेई पीडब्लूडी ने कहा कि उनके पास कार्रवाई रोकने का न्यायालय कोई भी स्टे ऑर्डर नहीं था. वहीं, प्रशासन लगातार नोटिस देकर दुकानों वाली जगह खाली करने का निर्देश दे रहा था. गौरतलब है कि 25 जुलाई को पूर्व प्रधान सत्यवती के मकान के पास ही सपा कार्यालय था, जिसे बुलडोजर से धराशाही कर दिया गया था. वहीं, पूर्व प्रधान की दुकानों के आगे पड़े टीन शेड को भी उखाड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button