उत्तर प्रदेशबड़ी खबररायबरेली

रायबरेली में सीएम योगी के साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस विधायक राकेश सिंह, BJP में हो सकते हैं शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है. रायबरेली में सीएम योगी के मंच पर कांग्रेस विधायक के साथ दिखने के बाद से कयासों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि राकेश सिंह सीएम योगी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि सीएम योगी आज रायबरेली दौरे पर हैं. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के मंच पर सीएम योगी के साथ कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के दिखने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

रायबरेली में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि इससे पहले रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं. अब कांग्रेस के एक और विधायक राकेश सिंह भी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राकेश सिंह सीएम योगी के साथ जन विकास यात्रा मंच पर मौजूद हैं. सीएम योगी की मौजूदगी में वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सीएम योगी ने आज रायबरेली को करोड़ों रुपए की सौगात दी.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं राकेश सिंह

बता दें कि राकेश सिंह रायबरेली जिले के हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. वह बीजेपी में शामिल हो चुके MLC दिनेश प्रताप सिंह के सगे भाई हैं. बीजेपी ने दिनेश सिंह को 2019 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने रायबरेली सदर सीट से विधायक रहीं अदिति सिंह और हरचंदपुर सीच से विधायक राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने की याचिका दायर की थी. कांग्रेस ने इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को एक पत्र भेजा था. लेकिन सुनवाई के बाद इस याचिका को रद्द कर दिया गया था. अब राकेश सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

कांग्रेस के गढ़ में गरजे सीएम योगी

रायबरेली में सीएम योगी ने आज कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. कांग्रेस के गढ़ में सीएम योगी ने पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश के साथ कुठाराघात किया. सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के भीकर आतंकवाद और भाषाई दंगा कराने की असली जड़ कांग्रेस है. सीएम योगी ने कहा कि रायबरेली की जिस धरती पर मां गंगा की पूजा होती है. वहां पर भारी जनसमर्थन के साथ सत्ता में पहुंची कांग्रेस ने यहां तक कह दिया था कि राम और कृष्ण कभी हुए ही नहीं. कांग्रेस के साथ ही सीएम योगी ने सपा पर भी जमकर हमला बोला.

Related Articles

Back to top button