उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसत्ता-सियासत

16 जनवरी को अखिलेश की साइकिल पर सवार होंगे दारा सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- हर दिन होगी SP में नई जॉइनिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. इस बीच राज्य सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया है. योगी सरकार में पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान अब 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगे. आज ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 16 जनवरी को दारा सिंह चौहान एसपी में शामिल होंगे और हर दिन पार्टी में जॉइनिंग होगी.

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो सकते हैं. अब मौर्य ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. वहीं आज स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी के 6 बागी विधायक सपा में शामिल हो गए. इस बीच आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग के साथ लखनऊ के डीएम ने संज्ञान लिया था.

हम सभी कर रहे थे कोविड प्रोटोकॉल का पालन: मौर्य

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि बिना अनुमति समाजवादी पार्टी की रैली हो रही थी. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद पाया गया है कि आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है. हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के अंदर था और हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे.

बाबा मुख्यमंत्री के हाथ से छूट गया कैच: अखिलेश

वहीं इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे साथ मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समेत कई नेता मौजूद है. जो लोग खबर दे रहे हैं उन्हें पता होगा लगातार वहां विकट गिर रहे थे. हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नहीं जानते लेकिन अब उनके हाथ से कैच छूट गया है.

Related Articles

Back to top button