अयोध्याउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

अयोध्या: हर घर जल योजना के चलते खुदी पड़ी हैं गांवों की गलियां, पाइप डालने के बाद नहीं कराया निर्माण

सोहावल, अयोध्या। लगभग छः माह पूर्व शुरू हुई हर घर जल योजना में हुई खोदाई ने गांव की गलियों का सत्यानाश कर दिया है। इनमे लगाई गई पंचायत की ईंट और सीसी रोड पाइप डालने के लिए जल निगम के ठेकेदारों ने तुड़ाई कर पाइप तो डाल दी लेकिन सड़क व गली को फिर से बनाना भूल गए।

इसके चलते पूरी बरसात भर ग्रामीण इन्ही उखड़ी कंकड़ पत्थर भरी गलियों से आवागमन करते रहे। कुछ लहूलुहान हुए तो कुछ चोटहिल हुए। इसके बावजूद अभी तक योजना के तहत न तो कोई पानी टंकी बन पाई है न ही किसी घर तक टोटी का पानी पहुँच पाया है।

इस्माइल नगर सिहोरा के राग्घुपुर दोस्त निवासी अवधेश तिवारी हो या कोटडीह सरैया के प्रधान राजेश तिवारी मुबारकगंज के राजू पाण्डेय। कहते हैं सड़क चलने लायक ही नहीं रही। वहीं तहसीनपुर के बाल्मीकि पाण्डेय कहते है प्रभावित गांव के प्रधानों ने भी आंख मूंद रखी है। आरोप है कि ठेकेदारों ने इनका मुंह बंद कर दिया है।

पाइप डालने के बाद तोड़ी गयी गलियों और सड़कों का निर्माण संस्था से तुरंत करा दिया जाता। जल निगम के अभियंता अशोक कुमार कहते है नियम है कि ठेकेदार पाइप डालकर क्षतिग्रस्त सड़क या गली को फिर से उसी तरह निर्माण कराए। उन्होंने बताया कि जहां ऐसा नहीं है संबधित ठेकेदार से जानकारी हासिल की जाएगी। अन्यथा पूरा भुगतान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button