गाजियाबाद: शख्स ने पत्नी के चेहरे पर किया ब्लेड से हमला, महिला ने पति पर लगाया यह आरोप
नई दिल्ली: गाजियाबाद में महिला के चेहरे पर एक व्यक्ति ने महिला के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. महिला ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसे शक है कि उसका पति भारतीय नहीं बल्कि बांग्लादेशी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल वारदात गाजियाबाद के पप्पू कॉलोनी इलाके की है. महिला को 26 अक्टूबर को घायल अवस्था में अस्पताल में एटमिट कराया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने पुलिस में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई. उसने बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है.
कुछ दिन पहले जब वह उसे छोड़कर गई तो उसके पति ने रोने का नाटक कर उसे वापस बुलाया, लेकिन फिर पति ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने चेहरे पर ब्लेड से हमला भी कर दिया.
महिला ने बताया कि उसे शक है कि उसका पति बांग्लादेशी है, क्योंकि उसकी बातचीत किसी बांग्लादेशी व्यक्ति की ही तरह है. आरोपी का नाम मिजान है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं महिला के चेहरे पर ब्लेड के हमले से गहरी चोट आई है. आरोपी बांग्लादेशी है नहीं, यह जांच में ही सामने आएगा.