उत्तर प्रदेशगाजियाबाददेशबड़ी खबर

गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा को ऑटो से खींचकर मारने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र नाम के आरोपी की मौत हो गई. मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में वो घायल हो गया था.

जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एनकाउंटर में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है.

वहीं मृतक आरोपी पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मुकदमा भी है. छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब पांच बजे जितेंद्र अपने साथी के साथ नहर की पटरी की तरफ से जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. गोलीबारी में एक सिपाही घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाकर जितेंद्र को घायल कर दिया.

इसदौरान मौका पाकर उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.दरसल, गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति के साथ घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई थी.

वह अपनी सहेली दीक्षा के साथ घर जा रही थी. तभी पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उसने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींच दिया.इस घटना में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.

बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए. उसकी सहेली और ऑटो चालक ने कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. उसे पहले पिलखुवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां से उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसने रविवार की शाम दम तोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button