उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

Lucknow News : गेट फांदकर जेपी सेंटर के अंदर पहुंचे Akhilesh Yadav, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ : गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) के कार्यक्रम को अनुमति नहीं (Jaiprakash Narayan International Center in Lucknow) मिलने के बाद भी माल्यार्पण के लिए अड़े सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जेपी सेंटर बंद होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माल्यार्पण के लिए समाजवादी पार्टी को अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त को धता बताते हुए जेपी सेंटर के गेट पर लगी स्टील की रेलिंग को फांदकर जेपी सेंटर के अंदर दाखिल हुए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत से कहा कि ‘लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपी सेंटर में झाड़ियां के होने की बात कहते हुए निर्माण कार्य होने की वजह से माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी है. यह लोकतांत्रिक है. जय प्रकाश नारायण जैसे महान महापुरुष की जन्म जयंती के अवसर पर अगर माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो फिर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सपा भारतीय जनता पार्टी कि इस प्रकार की साजिशों का मुंहतोड़ और जवाब देगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जेपी सेंटर में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि ‘महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है.’

अखिलेश यादव, माल्यार्पण, जेपी सेंटर, राजनीतिक संघर्ष, सपा प्रमुख, Akhilesh Yadav, wreath laying, JP Centre, political struggle, SP chief, Jayprakash Narayan, Lucknow, demonstration, political discussion, Samajwadi Party, news of wreath laying, democracy, social justice, heavy police force, democratic rights, interesting incident, demonstration, political debate , permission, reversal, total revolutionजयप्रकाश नारायण, लखनऊ, प्रदर्शन, राजनीतिक चर्चा, समाजवादी पार्टी, माल्यार्पण की खबर, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, भारी पुलिस बल, लोकतांत्रिक अधिकार, रोचक घटना, प्रदर्शन, राजनीतिक बहस, अनुमति, उलटफेर, सम्पूर्ण क्रान्ति

सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है, क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है. अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही.’

Related Articles

Back to top button