उत्तर प्रदेशगोरखपुरबड़ी खबर

टैंक में नर कंकाल मिला, साले ने जीजा पर लगाया बहन की हत्या का आरोप

गोरखपुर: जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम शौचालय के टैंक से नर कंकाल (Nar Kankal in Gorakhpur) मिलने पर हड़कंप मच गया. टैंक से एक जोड़ी चप्पल और बैग भी बरामद हुआ है.

सूचना पर बेलघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट की तैयारी में जुट गई. वहीं, नर कंकाल मिलने पर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

पूरा मामला बेलघाट थाना क्षेत्र के एकौना खुर्द गांव का है. जहां गांव निवासी मनोज गौड़ अत्यधिक दुर्गंध आने की वजह से अपने घर पर लगे टैंक की सफाई करने में जुटे थे. उन्होंने जब टैंक खोला तो उसमें एक नर कंकाल बरामद हुआ.

नर कंकाल की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. नर कंकाल की स्थिति देख सभी ग्रामीण हैरान हो गए. इसके साथ ही टैंक में एक जोडी चप्पल और एक बैग भी बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

वहीं, मनोज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन सीमा 2014 से गायब है. उसने कहा कि जो चप्पल बरामद हुई है और नर कंकाल से ऐसा लगता है कि, उसकी बहन का नर कंकाल है.

जिसको वह लोग बहुत दिनों से ढूंढ रहे थे. आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर जीजा ने शव को टैंक में छिपा दिया था. चप्पल और बैग से वह उसकी बहन ही प्रतीत हो रही है.

पीड़ित मनोज ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. करीब एक सप्ताह पहले वह घर आया था. इस दौरान उसे शौचालय की टैंक से काफी बदबू आती महसूस हुई.

वह मजदूर लगाकर इसकी सफाई कर रहा था. उस दौरान उसे टैंक से नर कंकाल बरामद हुआ.

मनोज ने तहरीर में बताया कि यह नर कंकाल उसकी बहन का ही हो सकता है. उसने बताया कि जब बहन गायब हुई थी तो पूछताछ में उसके मां और पिता ने बताया था की बहन की मृत्यु बीमारी से हो गई थी.

इसी दौरान उसके पिता की भी मृत्यु हो गई. इसके बाद जीजा उसकी मां को लेकर दिल्ली चला गया. वह वहीं पर रहता है. लेकिन आज जो घटनाक्रम दिखाई दे रहा है. उससे ऐसा लगता है कि उसकी बहन की हत्या में जीजा शामिल हैं.

इसके पीछे उसकी कोई साजिश है. इस मामले में थाना प्रभारी बेलघाट अजय मौर्य ने बताया है कि, बरामद कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद मामला पता चल जाएगा कि यह किस चीज से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button