उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसुलतानपुर
Trending

सुल्तानपुर : हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन, न्यायिक कार्य से रहे विरत

सुल्तानपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आह्वान पर बार एसोसिएशन सुलतानपुर न्यायिक कामकाज से विरत रहा। बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र ने हापुड़ के बार महासचिव, मुख्य न्यायमूर्ति को पत्र भेजकर सहयोग की बात कही है।
बार अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संदर्भित तीन सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय तथा एडीएम प्रशासन मनोज पांडेय को सौपा। ज्ञापन में अविलंब 48 घंटे के भीतर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हापुड़ को अन्य स्थान में स्थानांतरित किए जाने, दोषी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज कराए जाने व गिरफ्तार किए जाने तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि हापुड़ जिले की अधिवक्ता प्रियंका त्यागी पर दर्ज हुए मुकद्दमे के खिलाफ हापुड़ के वकील शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। परंतु पुलिस ने जाम लगने के कारण वकीलों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई वकील घायल हो गये। महिला अधिवक्ता समेत तीन लोगों पर सिपाही द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने हापुड़ तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया था। घंटों चले हंगामा के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं में भिड़ंत हो गई। पुलिस का कहना है जाम के दौरान वकीलों ने सिपाही को पीटा जिस पर पुलिस ने लाठी फटकारी।आठ सिपाहियों के घायल होने की बात कही जा रही है। बार काउंसिल ने आरोपी पुलिस वालों के निलंबन की बात कही है।
बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव ने हापुड़ के बार अध्यक्ष ऐनुल हक व महासचिव नरेंद्र शर्मा को पत्र लिखकर उनके साथ होने की बात कहा है तथा कहा बार एसोसिएशन सुलतानपुर हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज निंदनीय कृत्य है। वकीलों के हड़ताल के कारण न्यायिक कामकाज ठप रहा।

Related Articles

Back to top button