ताज़ा ख़बरदेश

देश में 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम 13,596 नए मामले, 166 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोनाके  13,596  नए मामले सामने आए हैं, जोकि 230 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 1, 89, 694 है. जबकि इस दौरान 166 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,52,290 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई है, जिसमें से केवल 1 लाख 89 हजार 694 केस एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,582 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,39,331 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,89,694 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया  कि देश में रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश का आंकड़ा

कुल मामले: 3,40,81,315

सक्रिय मामले: 1,89,694

कुल रिकवरी : 3,34,39,331

कुल मौतें: 4,52,290

कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783

मिजोरम में कोरोना की स्थिति

वहीं, मिजोरम की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मौतें हुईं. राज्य में कुल कोरोना के मामले 1,12,848 हैं. सक्रिय मामले 11,633 है और कुल कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,00,829 है. राज्य में अब तक 386 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.  

तमिलनाडु में क्या हैं कोरोना के हालात

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1218 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं. 1,411 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 15 मौतें दर्ज की गई.

कुल मामले: 26,87,092

कुल रिकवरी: 26,36,379

कुल मौतें: 35,899

सक्रिय मामले: 14,814

Related Articles

Back to top button