ताज़ा ख़बरमनोरंजन

मां हेमा मालिनी के बर्थडे पर बेटी ईशा ने लुटाया प्यार, बोलीं- एक डिवाइन लेडी, जो अपनी…

हेमा मालिनी आज, 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. इस खास मौके पर उनकी बेटी-एक्ट्रेस ईशा देओल ने खास तरीके से विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्यारी-सी तस्वीरें साझा की है. साथ ही उन्होंने अपनी मां के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है.

ईशा देओल टाइम टू टाइम अपनी मां के साथ स्ट्रॉग बॉन्ड के साथ तस्वीरे शेयर करती रहती है. और बात खास दिन की तो वह मां पर प्यार लुटाने से नहीं चुकती. सोमवार को अपनी मां की जन्मदिन पर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्पेशल मैसेज के साथ तस्वीरें पोस्ट की और अपनी मां बर्थडे विश किया है.

ईशा देओल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा. ये जश्न आज और हमेशा मनाती रहे. एक डिवाइन लेडी, जो अपनी शर्तों पर ग्रेस और डिगनिटी के साथ अपनी लाइफ जीती है. एक पावरहाउस. एक प्यारी बेटी और पत्नी, दयालु मां, प्यारी दादी, शानदार एक्ट्रेस, बेहतरीन डांसर, ईमानदार राजनीतिज्ञ और सूची बस बढ़ती ही जा सकती है.

आप एक ताकत हैं. आपके माता-पिता ने आपको आशीर्वाद दिया है, आपको देश से प्यार है और आपके पति, बेटियों और पोते-पोतियों ने आपको पूजते हैं. ड्रीम गर्ल एक ही हो सकती है और वो है हेमा मालिनी. ब्लेस्ड. हैप्पी, हेल्थी और स्ट्रॉन्ग रहे. आई लव यू.

‘तस्वीर में ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी को किस करती दिख रही हैं. हेमा मालिनी जहां येलो कलर के फ्लोरल साड़ी में दिख रही है, वहीं ईशा ने लाइट ब्राउन का सूट और बालों में गजरा में नजर आ रही हैं. इन दोनों तस्वीरों में मां-बेटी का बॉन्ड साफ तौर पर देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
65 साल के बुजुर्ग ने की बच्ची से हैवानियत: बहाने से घर बुलाकर किया रेप, चल भी नहीं पा रही थी मासूम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 से शुरू होगा मुख्य अनुष्ठान, जानिए किस दिन होगा कौन सा पूजन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी