उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार से किया सवाल, कहा- आरोपियों के पोस्टर कब लगेंगे?

लखीमपुर खीरी हिंसा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बाद यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मैदान में उतरे हैं. लल्लू ने लखीमपुर खीरी कांड में सरकार ने सवाल किया है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों के पोस्टर (Poster) कब जारी करेगी. छोटी-छोटी घटनाओं पर बुलडोजर चलवाने और पोस्टर लगाने वाली सरकार लखीमपुर हिंसा के आरोपियों को बचाने में जुटी है.

अजय कुमार लल्लू ने सर्किट हाउस में शनिवार को कहा कि यूपी में जंगलराज है. कानूना का राज खत्म हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और उनके सहयोगियों की भूमिका सामने आने के बाद भी सरकार उन्हें बचाने में जुटी है.

कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि लखीमपुर के किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस गांव, मोहल्ले, कस्बा, बाजार और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी. इसकी शुरुआत काशी से होने जा रही है. किसानों को न्याय मिलने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी, दीपक सिंह, अजय राय, राजेश मिश्रा और संजीव सिंह मौजूद थे.

प्रियंका गांधी की जगतपुर पीजी कालेज में आयोजित होने वाली जनसभा और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के कारण रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए, इसे आम वाहनों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया है. एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कल सिर्फ विशेष वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी.

प्रियंका के कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक डायवर्ट

इस दौरान रोहनिया से मोहनसराय मार्ग पर जाने से बचें, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. रोहनया से मोहनसराय जाने वाले रास्ते पर डायवर्जन के अनुसार वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को चांदपुर चौराहे से लोहता,जंसा होते हुए राजातालाब हाइवे की ओर जाना होगा. वहीं प्रयागराज से वाराणसी आने के लिए राजातालाब, जंसा और लोहता होते हुए चांदपुरा चौराहा की ओर जाना होगा.

Related Articles

Back to top button