उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

लखनऊः उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म हो रहा है. हमने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों और एसपी से मुलाकात की गई है. इसके अलावा, वरिष्ठ अधिकारियों संग चर्चा भी की गई है. उन्होंने कहा, सभी विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर ली गई है और अपराधों को नियंत्रित करने को लेकर चर्चा हुई है.

2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रा ने कहा कि राजनीतिक दलों ने अनुरोध किया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराए जाएं. हालांकि, उन्होंने रैलियों के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी, 202 को जारी की जाएगी. वहीं, चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर ना आना चाहें तो चुनाव आयोग उन्हें घर पर वोट डालने की सुविधा देगी. इसके अलावा, ये सुविधा विकलांग और कोविड प्रभावित लोगों के लिए भी होगी. इसके लिए बकायदा एक टीम मतदाताओं के घर जाएगी और उन्हें वीडियोग्राफी का टाइम बताया जाएगा.

पोलिंग टाइम एक घंटा बढ़ाया जाएगा

चुनाव आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इस दौरान सभी उचित उपाय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कई राजनैतिक पार्टियों ने रैलियों की संख्या को कम करने की बात कही है. इस बार कोरोना को देखते हुए पोलिंग टाइम को एक घंटा बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1 लाख मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, सभी मतदान अधिकारी फुली वैक्सीनेटेड होंगे.

यूपी में कम मतदान को लेकर जताई चिंता

सुशील चंद्रा ने कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 61 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 59 फीसदी मतदान हुआ था. यह चिंता का विषय है कि जिस राज्य में लोगों में राजनीतिक जागरूकता अधिक है, वहां मतदान प्रतिशत कम क्यों है? उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग मतदान की तारीख को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 1250 मतदाता पर एक बूथ तैयार होगा. उन्होंने कहा कि फाइनल मतदाता सूची आने के बाद उसमें नाम जोड़े जा सकेंगे.

5 जनवरी को आएगी अंतिम मतदाता सूची

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं.

राज्य में बढ़ी है महिला वोटरों की संख्या

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं. 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं, यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि 2017 में लिंगानुपात 839 था. यानी एक हजार पुरुषों पर 839 महिला वोटर थीं. इस बार यह बढ़कर 868 हो गया है. उत्तर प्रदेश में इस वक्त 10 लाख 64 हजार 267 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांगों और वृद्धों को घर से वोट देने की सुविधा की गई है.

ओमिक्रॉन को लेकर चुनाव टालने की हुई थी चर्चा

दरअसल, कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को देखते हुए पिछले हफ्ते इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने चुनाव आयोग से अपील की कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को टाल दिया जाए. साथ ही राज्य में होने वाली रैलियों पर तुरंत रोक लगा दी जाए. वहीं, चुनाव आयोग ने कहा था कि हालात का जायजा लेने के बाद इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, इसके बाद से ही चुनाव के टलने की चर्चा शुरू होने लगी थी. आज इस पर चुनाव आयोग अहम फैसला लेने वाला है.

Related Articles

Back to top button