उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमहोबा

महोबा में बीए की छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगों ने परिवार के 7 लोगों को मारी गोली

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बीए की छात्रा को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. दबंगों ने छात्रा के घर पर रविवार की देर शाम तमंचे और लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी.

इस दौरान छात्रा के घर से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वारदात की सूचना पर महोबा एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बीए की पढ़ाई कर रही है. कॉलेज जाते समय उनके ही गांव का जीतेंद्र तिवारी रोज रास्ते में रोककर उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. इस साथ ही उससे अश्लील हरकतें करता था.

पिछले एक सप्ताह से दबंग जीतेंद्र तिवारी उनकी बेटी को अधिक परेशान कर रहा था. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने परेशान होकर मामले की जानकारी घर के परिजनों को दी.

इसके बाद दो दिन पहले उन्होंने दबंग जीतेंद्र तिवारी के घर जाकर उनके पिता नरेंद्र तिवारी से मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद दबंग आग बबूला हो गया. रविवार को दंबग जीतेंद्र तिवारी उसके घर के आस-पास बाइक से बार-बार चक्कर लगा रहा था. इस बात का विरोध करने पर दबंग गाली गलौज करते हुए वहां से चला गया.

थोड़ी देर बाद जीतेंद्र तिवारी ने तमंचा लेकर उसके घर पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंन घर की महिलाओं के साथ मिलकर जीतेंद्र का तमंचा छीन लिया.इस बात की जानकारी पर नरेंद्र तिवारी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर उसके घर पहुंच गया. जब तक वह कुछ समझ पाता. आरोपी ने उसके घर की महिलाओं पर फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग में पीड़िता की दादी, चाचा, चाची समेत परिवार के 7 लोग घायल हो गए. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग में घर की 5 महिलाएं और 2 पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक पुराने मामले में दो पक्षों के बीच गोली बारी की सूचना मिली थी. इस मामले में एक पक्ष के 7 लोगों को गोली लगी है. सभी का महोबा जिला अस्तपाल में इलाज किया जा रहा है.

गांव में विवाद को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि घायलों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button