उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

आतंकी नदीम के नेटवर्क ने यूपी एटीएस की उड़ाई नींद, टीम के सदस्यों की तलाश तेज

लखनऊ: सहारनपुर के गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मोहम्मद नदीम ने यूपी एटीएस की नींद उड़ा दी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले उसका पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर देने के लिए एटीएस की टीमें हर इनपुट के पीछे भाग रही हैं। उसके सभी संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है। नदीम के अलावा आजमगढ़ से गिरफ्तार किए गए सबाउद्दीन आजमी को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एटीएस 16 अगस्त को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी।

प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार प्रशांत कुमार ने कहा कि नदीम विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में था। वह कई तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ था, जिससे वह आतंकी घटना को अंजाम दे सके। नदीम का वर्ष 2018 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के आतंकी हकीमुल्लाह से परिचय हुआ था। हकीमुल्लाह ने ही नदीम का परिचय सैफुल्लाह से करवाया। फिर सैफुल्लाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित कट्टरपंथी तत्वों से उसका परिचय करवाया। नदीम की फेक जी-मेल आईडी, वर्चुअल आईडी और टेलीग्राम आईडी बनाकर पाकिस्तान भेजी गई। नदीम को ‘लोन वुल्फ अटैक’ करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई। इसके लिए नदीम द्वारा कुछ ‘टारगेट’ भी चिह्नित किए गए थे।

इस एटीएस ने नदीम और सबाउद्दीन से प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अपनी पड़ताल तेज कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी तरह की अनहोनी रोकने के उद्देश्य से हर सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है। गहन पूछताछ और सभी संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दोनों को कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए 16 अगस्त को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। दोनों से एटीएस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। इस बीच उनके मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जरूरी सूचनाएं हासिल की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button