अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबर

अमेठी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप।

उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है आए दिन लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं सामान्य हो चुकी है। लोग अपने घर में ही नहीं सुरक्षित हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निजामुद्दीनपुर गांव से प्रकाश में आया है जहां पर रात्रि में लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर घर के बाहर बने बरामदे में सो रहे ग्राम प्रधान गुरशरण यादव उम्र करीब 59 वर्ष की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त परिजन घर के अंदर सोए हुए थे तभी हत्यारों ने बरामदे में पहुंचकर गुरुशरण यादव की सिर में सटाकर एक गोली मारी और दूसरी गोली सीने पर मार दी जिससे तत्काल मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़ कर बाहर आए तब उन्होंने देखा कि ग्राम प्रधान लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए थे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई जैसे ही ग्राम प्रधान के हत्या की सूचना गांव वालों को मिली गांव में हड़कंप मच गया हालांकि देर रात में ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक ग्राम प्रधान के पुत्र ने बताया कि जमीनी रंजिश के चलते मेरे पिता की हत्या की गई है । इस को अंजाम देने में गांव के लोग भी सम्मिलित है हालांकि उन्होंने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है।

Related Articles

Back to top button