उत्तर प्रदेशकानपुरबड़ी खबर

कानपुर में नहीं थम रहा डेंगू व मलेरिया का प्रकोप, हैलट में रोजाना आ रहे एक दर्जन से ज्यादा मरीज, हर घर में एक बीमार

कानपुर में नहीं थम रहा डेंगू व मलेरिया का प्रकोप।

कानपुर में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप नहीं थम रहा। हैलट अस्पताल में रोजाना एक दर्जन मरीज भर्ती हो रहे है।

कानपुर। शहर में डेंगू व मलेरिया के हमले के बीच वायरल बुखार का प्रकोप भी तेजी से फैल गया है। हैलट, उर्सला, केपीएम व कांशीराम संयुक्त अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में शुक्रवार को सात सौ अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे, इनमें अधिकांश बीमारों ने बुखार, खांसी, शरीर दर्द, कमजोरी और गले में खराश व दर्द जैसी शिकायत चिकित्सकों को बताई। बुखार पीड़ित दो लोग लकवा ग्रस्त हो गए हैं, जबकि खांसी आने से बड़ी संख्या में लोगों की सांस फूल रही है।

उमस भरी गर्मी में शहर से गांवों तक वायरल बुखार तेजी से फैल गया है। हर दूसरे घर में एक सदस्य बुखार और खांसी से पीड़ित है। निजी चिकित्सकों के क्लीनिक और नर्सिंग होम्स की ओपीडी में भी वायरल बुखार से बीमार होकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। तमाम चिकित्सक इसे मौसमी बुखार भी कह रहे हैं।

हैलट व उर्सला अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में बुखार, खांसी, गले में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे मरीजों को डॉक्टरों ने दवा लिखने के साथ् ही खून, डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड की जांच कराने की सलाह देने के साथ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। इधर, हैलट अस्पताल में बुखार से ग्रस्त 40 वर्षीय युवक और 55 वर्षीय अधेड़ लकवा ग्रस्त हो गए।

मेडिसिन विभाग के डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि वायरल बुखार के कारण दो मरीजों को शरीर में दर्द होने के बाद काफी कमजोरी महसूस हुई, इसके बाद वह लकवा ग्रस्त हो गए, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है। इमरजेंसी में प्रतिदिन करीब एक दर्जन मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि खांसी अधिक आने की वजह से अधिकतर मरीजों की सांस फूल रही है, इसका फेफड़ों पर काफी असर पड़ रहा है, इस कारण उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ओपीडी में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज फेफड़ों की समस्या से परेशान होकर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button