अयोध्याउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबर

Ayodhya में 26 जनवरी से Ramlala Mandir के दर्शन के लिए भक्तों को निमंत्रण, ट्रस्ट ने की ये अपील

अयोध्याः अगले वर्ष जनवरी 2024 महीने की संभावित 22 जनवरी को राम लला मंदिर (Darshan of Ramlala in Ayodhya) के उद्घाटन व दर्शन को लेकर जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) देश के प्रधानमंत्री से लेकर साधु संतों को आमंत्रित करने के लिए लिस्ट बना चुका है.

वहीं, इस आयोजन के संपूर्ण होते ही 26 जनवरी से पूरे देश में रामलला मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों को आमंत्रित किया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पूरे देश भर की जनता से आह्वान किया है कि 26 जनवरी से वह राम मंदिर में आकर दर्शन और पूजन कर लें.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि हमारा आग्रह है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अवधि के दौरान कोई भी ऐसे गणमान्य व्यक्ति अयोध्या न पधारे जिन्हें विशेष प्रोटोकॉल की आवश्यकता है.

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी व्यस्त होंगे. ऐसे में संभवत उन्हें उचित सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल सकेगी.ऐसी स्थिति में हमारा आग्रह है कि जिन अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा वही 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल हो.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 26 जनवरी के बाद हम पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व के राम भक्तों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वह अयोध्या आकर रामलला का दर्शन और पूजन करें. तिथियां सभी अपने हिसाब से तय कर लें. अमेरिका के लोगों को कब आना है ब्रिटेन के लोगों को कब आना है कनाडा के लोगों को कब आना है, यह उनकी इच्छा के ऊपर है.

हमने एक व्यवस्था बनाई है की मौसम को देखते हुए अलग-अलग राज्यों के लोगों को आमंत्रित करें. उदाहरण के तौर पर ठंड के महीने में दक्षिण भारत के लोगों को आने में असुविधा होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हम कमेटी बनाकर टेलिफोनिक संवाद के जरिए अलग-अलग राज्य के लोगों को अलग-अलग समय पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित करेंगे.

उनके यहां आकर रहने और खाने की व्यवस्था हम करेंगे. हम पूरे विश्व को भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button