कारोबारबड़ी खबर

एलपीजी प्राइस कट: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिर हुई भारी कटौती, जानिए अब कितने में मिलेगी गैस की एक बोतल

एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज: अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती के बाद, तेल कंपनियों ने अब वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी छूट दी है। आज यानी 1 सितंबर से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत गिरकर 1522.50 रुपये पर आ गई. इससे पहले अगस्त में 100 रुपये की कमी हुई थी. जुलाई में जब सिलेंडर महंगा हुआ.

19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1522.50 रुपये होगी, जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1680 रुपये थी। इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर भी 200 रुपये की कटौती कर जनता को राहत दी थी. इस कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम वाली रसोई गैस की बोतल 200 रुपये सस्ती हो गई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बैग की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई है. कीमतों में कमी का सबसे ज्यादा फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होगा. देश में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर लोड में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। फिर सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई.

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 703 बोतलें मिलेंगी,
10 करोड़ लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहले ही 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी. इसके बाद उन्हें मिलने वाला फायदा बढ़कर 400 रुपये हो गया. यानी इस बदलाव के बाद उन्हें गैस सिलेंडर के लिए 903 रुपये चुकाने होंगे, लेकिन उन्हें 200 रुपये ज्यादा सब्सिडी मिलेगी, जिससे उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा.

नई कीमतें आज से लागू
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो गई हैं. दिल्ली में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये से घटकर 1522.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 1802.50 रुपये की जगह 1636 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई में यह सिलेंडर पहले से ही 1640.50 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब इसके लिए आपको 1482 रुपये चुकाने होंगे. चेन्नई में कीमत 1852.50 रुपये से घटकर 1695 रुपये हो गई है.

1 सितंबर से मेट्रो शहरों में गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली—-1522.50 रुपये
कोलकाता—-1636 रुपये
मुंबई—-1482 रुपये
चेन्नई—-1695 रुपये

Related Articles

Back to top button