उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

दो बार विधायक रहे कालीचरण समेत राजभर समाज के बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

लखनऊ। महाराजा सुहेलदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बन राजभर समेत राजभर समाज के बड़ी संख्या में लोग रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बब्बन राजभर के साथ 66 सदस्यीय कार्यकारिणी भी भाजपा में शामिल हुए। सुशील राजभर, प्रकाश राजभर, राजेश राजभर, दीपक राजभर हैं। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में राजभर समाज के बड़े नेता पूर्व विधायक जहूराबाद समाजवादी पार्टी कालीचरण, मदन राजभर भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मऊ, मोनू राजभर जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान भारद्वाज महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, मानवी द्विवेदी समाजवादी पार्टी की सदस्यता छोड़ आज भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीएसपी से दो बार से विधायक रहे कालीचरण राजभर ने बीजेपी का दामन थामा है। राजभर दो बार बीएसपी के विधायक रहे। वर्तमान में सपा के नेता हैं। इन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था, जिसमें करीब 75 हजार वोट मिले थे।

पाठक ने कहा बीजेपी एक ऐसा परिवार है जहां कोई भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना सकता है। दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है। आज कई पार्टियां ऐसी हैं जो व्यक्तिवाद पर आधारित हैं। वहां पार्टी का मुखिया ई परिवार का ही सदस्य होता है। इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने सभी का स्वागत करते हुए ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला।

Related Articles

Back to top button