देशबड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के हैदरपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 दहशतगर्द ढेर, आतंकियों का 1 मददगार भी मारा गया

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मारा गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है. मुठभेड़ शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई और पहले आतंकी के मारे जाने का ट्वीट शाम 6.35 बजे आया. दूसरे आतंकी के मारे जाने का ट्वीट रात 8.25 बजे आया.

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक मकान मालिक घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. उसकी बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर आतंकी छिपे हुए हैं. सूत्र और डिजिटल सबूत के अनुसार मकान मालिक आतंकवादी के सहयोगी के रूप में काम कर रहा था. तलाश अभी जारी है.

इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि नवाकदल के जमालता इलाके में शाम को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया.

उधर राज्य में टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति में बदलाव भी किया है. जम्मू कश्मीर में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में कश्मीर में मौजूद 38 पाकिस्तानी आतंकी के नाम मौजूद हैं. इसमें 27 लश्कर के और 11 जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं. इसमें से 4 आतंकी श्रीनगर में 3 कुलगाम,10 पुलवामा और 10 बारामुला और 11 आतंकी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मासूमों का खून बहाने के लिए छिपे हैं.

बीएसएफ को दी गई रणनीति को सफल बनाने की जिम्मेदारी

अब आतंक के खिलाफ इस बदली हुई रणनीति को सफल बनाने की जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई है. 14 साल बाद आतंक के सफाए के लिए बीएसएफ को फिर मैदान में उतारा गया है. अब कश्मीर घाटी में आतंकियों का कब्र में दफ्न होना तय है.अब कश्मीर में आतंरिक सुरक्षा और आतंक विरोधी अभियान में फिर से बीएसएफ को शामिल किया गया है. पहले चरण में बीएसएफ की दो दर्जन कंपनियों को कश्मीर में तैनात किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button