देशबड़ी खबर

आम आदमी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्‍ट, सीएम चन्नी को टक्कर देंगे चरणजीत सिंह

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पांचवीं लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में 15 लोगों को जगह मिली है. आप ने श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉ. चरणजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसी सीट से विधायक हैं. पार्टी अब तक 117 सदस्‍यों वाली पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 88 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

 

दो दिन पहले ही जारी की उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्‍ट

पार्टी ने दो दिन पहले ही इन चुनावोंं के लिए अपनी चौथी लिस्‍ट जारी की थी और अब पार्टी की पांचवीं लिस्‍ट आ गई है. आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, अटारी से जसरविंदर सिंह और लुधियाना सेंट्रल से अशोक ‘पप्पी’ प्रसार को उम्मीदवार बनाया था.

10 दिसंबर को जारी की थी दूसरी लिस्ट

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 10 दिसंबर को पंजाब चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने तब 30 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी थी. 30 उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया और दोबारा टिकट दिया. पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल और दिना नगर (SC) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.

पिछले महीने 10 उम्मीदवारों की जारी की थी पहली लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने 12 नवंबर को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. पार्टी की पहली लिस्ट में कोई नया चेहरा नहीं शामिल किया गया था. आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में गढ़शंकर से जय किशन रौडी, जगराउं से सर्वजीत कौर मनुके, कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवा, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुढराम, तलवंडी सबो से बलजिंदर कौर, डिरबा से हरपाल सिंह चीमा, बरनाला से गुरमीत सिंह, सुनम से अमन अरोड़ा और मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी को चुनाव में उतारने का ऐलान किया.

Related Articles

Back to top button