उत्तर प्रदेशलखनऊ

12 IAS अधिकारियों के बाद अब 11 पुलिस अफसरों का भी तबादला, इन चार जिलों के SP भी बदले गए

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब IPS अफसरों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. योगी सरकार ने 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही चार जिलों के एसपी भी बदले  (4 SP Transfer) गए हैं. बुधवार रात को सात IPS और चार PPS समेत 11 अफसरों का तबादला कर दिया गया. इनमें वाराणसी और चित्रकूट धाम रेंज के आईजी भी शामिल हैं.

चुनाव से कुछ समय पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (UP Police Transfer) हुआ है. वाराणसी रेंज के IG एसके भगत को चित्रकूट धाम रेंज बांदा और चित्रकूट धाम रेंज बांदा के आईजी के सत्यनारायण को वारणसी भेज दिया गया है. वहीं वुमन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ में DIG रवि शंकर छवि को जेल और सुधार सेवाएं लखनऊ बनाया गया है. बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी वुमन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ भेजा गया है.

ASP स्तर के चार अफसरों का तबादला

एसपी कानपुर देहात केशव चौधरी को एसपी बहराइच, एसपी ईओडब्लू लखनऊ स्वप्निल ममगाई को एसपी कानपुर देहात और अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर सोमेंद्र मीमा को एसपी पूर्वी(ग्रामीण) आगरा के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही ASP स्तर के चार अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है. यह आदेश एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी किया गया है.

11 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

आदेश के तहत ASP क्राइम आगरा मायाराम वर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, ASP नक्सल सोनभद्र राजीव कुमार सिंह को ASP क्राइम आगरा, ASP ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह को ASP नवीन पद बिजनौर और ASP पीटीसी मुरादाबाद सत्यपाल सिंह को ASP ग्रामीण इटावा के पद पर ट्रांसफर किया गया है. यूपी में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं.

चुनाव की तारीखों के बाद नहीं होंगे ट्रांसफर

चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. उसके बाद राज्य सरकार किसी अफसर का ट्रांसफर नहीं सकेगी. यही वजह है कि राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं और बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं. 11 पुलिस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button